How to fix indexed though blocked by robot.txt in hindi?

Hello, welcome to this website Rasonet.com.



 आज के पोस्ट में मैं आपको Google search console के एक error Indexed, though blocked by robot.txt को fix करने का तरीका वाला हूं जिसे newly blogger को बहुत दिनों तक झेलना पड़ता है।


How to fix indexed though blocked by robot.txt in hindi?

 

Indexed, though blocked by robot.txt error को fix करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को follow करना होगा:-

1. Blogger का dasboard open करें और setting पर क्लिक करें।


सबसे पहले आपको Blogger का dasboard open कर लेना है और Post, stats, comments, earnings, pages, layout, theme, setting, reading list इत्यादि में से setting पर click कर देना है। 
 

Indexed, through blocked by robots.txt error ko kaise fix kare? | How to fix indexed, through blocked by robots.txt


2. उसके बाद crawlers and indexing पर क्लिक करें।


 
दोस्तों, कई बार ऐसा होता है कि जब हम blog post को Google search console में index करते हैं तो keyword के साथ - साथ category, tag, label भी search में आने लगता है जिसके कारण यह error आता है। तो दोस्तों, इसके लिए आपको category, tag, label को disallow करना पड़ता है।

3. नीचे दिए गए Custom robots.txt code को डाले।



अपने Blogger का dasboard open करके के setting में जाकर check कर लेना है कि आपने अपने custom robot.txt file में Disallow: /category, Disallow: /tag, Disallow: /label डाला है या नहीं। 

अगर नहीं डाला है तो👇 इस file को जरूर डाले।
User-agent: Mediapartners-Google
User-agent: *

Disallow: /search
Disallow: /category
Disallow: /tag
Disallow: /label
Allow: /

Sitemap: yourwebsiteurl/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500

ध्यान रहे आपको yourwebsiteurl के जगह आपको अपने वेबसाइट का URL डालना है और नीचे 👇 बताए गए सेटिंग को save कर लेना है।


इसके लिए आपको अपने blogger dashboard open करके setting के crawlers and indexing में जाना है।


 4. Homepage tags पर क्लिक करें और all, noodp को इनेबल करें।


इतना करने के बाद आपको उसके ठीक नीचे enable custom robot header tags लिखा मिलेगा आपको उसे enable कर देना है और Homepage tags पर क्लिक कर देना है और क्लिक करने पर आपको custom robot tags for homepage लिखा मिलेगा जिसमें आपको all, noindex nofollow, none, noarchive, nosnippet, noodp, notranslate, noimage index, unavailable_after लिखा मिलेगा।


 आपको उन सभी में से all, noodp को ही इनेबल करना है और save पर क्लिक कर देना है। ध्यान रहे इसमें आपको कोई छेड़छाड़ नहीं करना है।


5. Archive and search page tags पर क्लिक करें और noindex, और noodp को enable करें।


अब आपको archive and search page tags पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करने पर custom robot tags for archive and search pages लिखा मिलेगा और उसके नीचे आपको all, noindex nofollow, none, noarchive, nosnippet, noodp, notranslate, noimage index, unavailable_after लिखा मिलेगा।


 आपको उन सभी में से noindex, और noodp को इनेबल करना है और save पर क्लिक कर देना है। 

अब आपको एक और आखरी सेटिंग करनी है।

6. Post and Page tags पर क्लिक करें all, और noodp को enable करें।


आपको Post and Page tags पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने पर custom robot tags for post and pages लिखा मिलेगा।


जिसमे आपको all, noindex nofollow, none, noarchive, nosnippet, noodp, notranslate, noimage index, unavailable_after लिखा मिलेगा।

 आपको उन सभी में से all, और noodp को ही इनेबल करना है और save पर क्लिक कर देना है। 

इतना करने के बाद अगर error आया है तो आगे का steps follow करें और अगर पहली बार custom robot.txt डाल रहे हैं तो कोई दिक्कत की बात नहीं है।


ऊपर बताए गए तरीके से custom robot.txt file को डाल देना है और बताए गए सेटिंग को save कर लेना है।

7. Google search console या mail पर गए मैसेज को open करें और validation start पर क्लिक करें।


 उसके बाद आपको गूगल सर्च कंसोल open कर लेना है और coverage पर क्लिक कर देना है उसके बाद valid with warning पर क्लिक कर देना है.


 आप चाहे तो mail पर गए मैसेज को ओपन करके करके भी Indexed, through blocked by robot.txt error पर क्लिक करके validation को start कर सकते है और Google search console में जाकर भी validation को start कर सकते है।

इसके लिए आपको दो सप्ताह से 1 महीना भी लग सकता है। 



तो दोस्तों, आज के पोस्ट में मैंने आपको  Indexed, though blocked by custom robots.txt error को fix करने का तरीका बताया। मुझे उम्मीद है कि इतना करने के बाद आपका problem solve हो जाएगा। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कहीं भी दिक्कत हो तो आप कमेंट करके जरूर पूछें मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगा।

 धन्यवाद।
Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Hindi Baat
admin
September 23, 2021 at 10:46 PM ×

nice article very helpful... thank you

Congrats bro Hindi Baat you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

Post kaisa lga jarur btay ConversionConversion EmoticonEmoticon