Skedit scheduling app kya hai? Skedit app ka istemaal kaise kare? Is app ke features kya hai? Is app ko download kaise kare?

 Hello friends, welcome to our website Rasonet

Skedit scheduling app kya hai?


 Skedit एक scheduling app है जिसमें आप महत्वपूर्ण Whatsapp message का schedule करने, sms schedule करने, email भेजने, post और call remainder schedule fix कर सकते हैं।


Skedit app, 12 bje kaise birthday wish kare, Skedit scheduling app


 इसमें कोई संदेह नहीं है कि whatsapp सबसे famous instant message send करने वाला ऐप है और whatsapp का उपयोग लगभग सभी family and friends प्रतिदिन करते हैं क्योंकि whatsapp में बहुत सारे features उपलब्ध है और इसे use करना भी काफी आसान है।


 इसके साथ ही यह safe प्लेटफार्म है और यह फ्री में service provide करता है लेकिन फिर भी whatsapp में एक कमी है।


 इसमें हमारे मैसेज को schedule करने का facility उपलब्ध नहीं है यानी कि यदि whatsapp में हम किसी को भी message, audio, video send करते हैं तो तुरंत ही चला जाता है लेकिन whatsapp में message, audio, video को एक खास समय पर खास दिन पर और खास महीने में schedule fix करने की क्षमता नहीं है।


 दोस्तों, कई बार हम अपने करीबी दोस्तों को midnight में wish करना चाहते हैं परंतु इसके लिए हमें जगे रहने का मशक्कत करना पड़ता है।


तो दोस्तों, अब आपको और कष्ट उठाने की आवश्यकता नहीं है अब आप whatsapp मैसेज के अलावा इमेज, वीडियो को भी खास समय पर खास व्यक्ति को खास समय को select करके भेज सकते हैं।


Skedit scheduling app ke kya features hai?


Skedit scheduling app के निम्नलिखित features हैं:-


1. इसका इस्तेमाल करके आप अपने कीमती समय को बचा सकते हैं|

 आप whatsapp मैसेज, s.m.s., call, email को बाद में automatic भेजने के लिए direct अपने खाली समय में fix कर सकते हैं।


और जब आप व्यस्त हो तब अपना कीमती समय को बचा सकते हैं|


2. यह आपके stress लेवल को कम करने में मदद करता है।


क्या आप किसी को जरूर ईमेल करना भूल जाते हैं? क्या आप किसी को कॉल करना भूल जाते हैं? क्या आप किसी खास व्यक्ति को खास समय पर मैसेज करना भूल जाते हैं? अगर हां तो अब आपको इसके लिए आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

 आप अपनी सभी communication को सुव्यवस्थित कर सकते हैं।


Skedit scheduling app आपके stress लेवल को कम करने में मदद करता है और इसके साथ ही जैसा कि मैंने आपको बताया यह automatic WhatsApp message, text message, video, call, image, email इत्यादि भेजने में हमारी मदद करता है।


 आप जिस समय में WhatsApp, message, text message, video, call, image, email को schedule कर देंगे, उस समय आपके दोस्तों, परिवार के सदस्यों को चला जाएगा।


Also read :- Blog website ke domain ko Google search console me kaise submit Karen


3. इसे autopilot की तरह में यूज कर सकते हैं।


 इसके लिए आपको बस task schedule कर लेना करना है। उसके बाद ऑटोमेटिक मैसेज उस व्यक्ति तक पहुंच जाएगा जिसे आप भेजना चाहते हैं।


दोस्तों, अब मैं आपको बताऊंगा कि आप इस ऐप को कैसे आप डाउनलोड कर सकते हैं?


Skedit scheduling app ko kaise download kare? 


 Skedit scheduling app को अभी तक 1 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको google playstore में चले जाना है और search baar में skedit scheduling type कर देना है. 


Type करने पर आपके सामने इस ऐप का इंटरफेस आ जाएगा। अब आपको install पर क्लिक कर लेना है। Install होने के बाद आपको open पर क्लिक कर देना है इस तरह से आपका यहां ऐप डाउनलोड हो जाएगा।


आप नीचे दिए गए 👇 लिंक पर क्लिक करके भी Skedit scheduling app को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

CLICK HERE TO DOWNLOAD Skedit scheduling app

Skedit scheduling app ka istemaal kaise karen?


सबसे पहले आपको इस ऐप को install कर लेना है। Install करने के बाद आपको open पर क्लिक कर लेना है।

Open पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर sign in. Sign in with Facebook, create account और skip लिखा मिलेगा|


आप आप बिना अकाउंट बनाएं भी इस ऐप के बारे में जान सकते हैं. इसके लिए आपको skip पर क्लिक कर देना है। Skip करने के लिए screen पर सबसे नीचे by signing up you agree to skedit's term of use and privacy policy लिखा मिलेगा।


 आपको उस पर क्लिक कर देना है उसके बाद ही skip पर क्लिक कर सकते हैं।


Skip पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर WhatsApp business, WhatsApp, email, call लिखा मिलेगा।


 अब आप जिसके द्वारा मैसेज, कॉल,image, वीडियो send करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर सकते हैं।

 क्लिक करने के बाद आपको To, message, schedule, repeat लिखा मिलेगा।


आपको पहले To पर क्लिक कर देना है। To पर क्लिक करने के बाद आपको जिसे मैसेज, कॉल करना है उसको select करके कर सकते है।


👉 Also read :-  हर महीने 35000+ रुपया कैसे कमाए?

Select करने के लिए आपसे कुछ परमिशन मांगेगा ताकि आपके contact को select कर सके।


इसके लिए आपको enable accessibility पर क्लिक कर देना है और सेटिंग में जाकर आपको skedit पर चले जाना है और skedit को On कर लेना है। 


उसके बाद Ok पर क्लिक कर देना है अब आपको To में अपने Contact को select कर लेना है और message में आप जो भी type करना चाहते है वह कर सकते हैं।


 और इमेज, वीडियो को भी सिलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद date, time, month और year को सेलेक्ट कर सकते हैं।


अब आपको स्क्रीन पर tick का symbol मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है इस तरह से आप schedule fix कर सकते हैं।


ऊपर बताए गए steps को फॉलो करके आप कॉल, ईमेल, whatsapp business का schedule fix कर सकते हैं। इस तरह से आप इस आप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


तो दोस्तों, आज के पोस्ट में मैंने आपको Skedit scheduling app के बारे में बताया।

मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी परंतु अगर आपको इस पोस्ट से कोई भी प्रश्न हो तो आप बेझिझिक कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपके सवालों का जवाब दे सकूं।

 धन्यवाद।




Previous
Next Post »

Post kaisa lga jarur btay ConversionConversion EmoticonEmoticon