Copyright content kaise check kare
Google पर बहुत सारे tools उपलब्ध है जिसकी मदद से आप अपने कांटेक्ट को चेक कर सकते हैं कि आपका content copyrighted है या नहीं।
Copyright content को चेक करने के लिए आप निम्नलिखित वेबसाइट की मदद ले सकते हैं परंतु मैं आपको एक बेहतरीन टूल्स बताने वाली हूं जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं जो बिल्कुल सही जानकारी देगा।
वैसे तो गूगल पर बहुत सारे tools उपलब्ध है जिसमें पूरी जानकारी सही नहीं होती।
तो चलिए हम उस टूल्स को जान लेते हैं जिसके द्वारा हम पोस्ट को चेक कर सकते हैं।
1. Duplicate checker
2. small SEO tools
3. Plagium
4. DMCA scan
5. Plag scotter
6. Copyscape
7. Duplicate content tool
8. Webconfs- similar page checker
9. Plagiarism checker
10. Plagiarisma
11. Quetext
12. Plagiarism detector.net
13. Copyleaks
दोस्तो, यह सभी वेबसाइट कॉपीराइट कांटेक्टट/ plagiarism चेक करने के लिए ही है।
लेकिन मैं आपको बेहतरीन टूल्स बताने वाला हूं जिसे मैं इस्तेमाल करता हूं और उसे इस्तेमाल करके मुझे ब्लॉगिंग में पहली बार में ही सफलता मिल चुका है।
मैं चाहता हूं कि एक बार आप भी इसे जरूर अपनाएं और अपनी सुझाव और सलाह जरूर दें।
Copyright content check / plagiarism check करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सा अद्वितीय पोस्ट लिख लेना है|
और पब्लिश करने से पहले content को कॉपी कर लेना है फिर Google में Plagiarism checker type करना है।
Plagiarism checker type करने पर आप देखेंगे कि आपके सामने बहुत सारे टूल्स नजर आने लगेंगे।
परंतु आपको duplicheacker.com पर ही जाना है|
duplicheacker.com पर क्लिक करने पर आपको स्क्रीन पर deep search, support, upto 10,000 words, accurate reports, no ads लिखा मिलेगा।
और उसके नीचे please enter your text and press check Plagiarism लिखा मिलेगाा।
आपको पोस्ट पब्लिश करने से पहले पोस्ट को कॉपी कर लेना है और please enter your text and press check Plagiarism में paste कर देना है।
उसके बाद आपको scroll down करना है। Scroll down करने पर आपको check Plagiarism और grammar चेक लिखा मिलेगा।
आपको check Plagiarism पर क्लिक कर देना है। कुछ मिनटों के बाद रिपोर्ट आ जाएगा जिसमें आपको बता दिया जाएगा कि आपने जो पोस्ट लिखा है वह 100% unique है या नहीं आपने कितना % किस वेबसाइट से कॉपी किया है।
Blogging se related information ke liye useful post ko jrur padhe
दोस्तों, इस तरह से आप अपने पोस्ट को चेक कर सकते हैं कि आपका पोस्ट यूनिक है या नहीं।
तो दोस्तों, आज के पोस्ट में मैंने आपको copyright content को चेक करना सिखाया।
मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो बेझिझक पूछ सकते हैं।
धन्यवाद!
Post kaisa lga jarur btay ConversionConversion EmoticonEmoticon