नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट Rasonet में।
आज के पोस्ट एक पेशेवर ब्लॉगर के लिए बहुत ही खास होने वाला है।
आज की पोस्ट पे मैं Blogger me custom domain add करना सिखाने वाला हूं।
Blogger mein custom domain kaise add karen
जैसे अगर आप अपनी वेबसाइट में रसोई से संबंधित पोस्ट डालते हैं तो domain भी रसोई से संबंधित ही खरीदें।
जैसे rasoibyr.com
एक बार आपका वेबसाइट रैंक कर गया तो इससे खुशी की बात और हो ही नहीं सकती।
अगर आप नियमित काम करेंगे तो ट्रैफिक की कोई कमी नहीं होगी earning भी अच्छी खासी होगी।
Blogger में custom domain add करने के लिए आपको नीचे दिए गए steps को फॉलो करना होगा:-
सबसे पहले आपको एक अद्वितीय डोमेन खरीद लेना है। इसके लिए GoDaddy, namecheap, इत्यादि जैसे वेबसाइट की मदद से आप डोमिन खरीद सकते हैं।
अगर आप GoDaddy से domain खरीदते हैं तो custom domain add करने के लिए नीचे दिए गए steps को जरूर फॉलो करें।
1. Apne blogger dashboard ko open kare aur setting me jaay
सबसे पहले आपको अपना ब्लॉगर डैशबोर्ड open कर लेना है।
Open करने पर आपको post, stats, comment, pages, theme, layout, setting, reading list लिखा मिलेगा।
आपको setting पर क्लिक कर देना है। Setting पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का interface आ जाएगा जिसमें आपको कस्टम डोमेन लिखा मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।।
2. Custom domain likhe
अब आपने जो भी कस्टम डोमेन खरीदा है उसे www.com के साथ टाइप कर देना हैै।
जैसे मैंने www.rasonet.com लिखा है।
ठीक उसी तरह आपको भी अपना कस्टम डोमेन डाल देना है।
पहले CName का name copy करने के बाद और कोमा से पहले वाला कॉपी कर लेना है।
जैसे मैंने www कॉपी किया है उसी तरह आपको भी कॉपी कर लेना है।
इसे आप नीचे दिए गए इंटरफ़ेस में देख सकते हैं।
3. Open godaddy website and manage DNS par click kare
कॉपी करने के बाद आपको अपना GoDaddy वेबसाइट open कर लेना है और मैंने manage DNS पर क्लिक कर देना हैै।
क्लिक करने पर आपको स्क्रीन पर दो CName लिखा मिलेगा और edit का ऑप्शन भी मिलेगा।
आपको edit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और क्लिक करने पर आपको Type, host, points to, TTL लिखा मिलेगा।
Type में CName पहले से लिखा मिलेगा।
Host में आपको दूसरे नंबर में जो बताया गया है उसे कॉपी कर लेना है और points to में blogger वेबसाइट के पहले CName के Destination में जो लिखा मिलेगा उसे कॉपी करके डाल देना और save पर क्लिक कर देना है.
उसी तरह दूसरे CName को भी Blogger के कस्टम डोमेन से कॉपी करके पोस्ट और डेस्टिनेशन में डालकर पर Save पर क्लिक कर देना है।
ध्यान रहे, Type में CName में ही रहना चाहिए।
अब आपको ब्लॉगर के कस्टम डोमेन में save लिखा मिलेेगा।
आपको उस पर क्लिक कर देना है
4. redirect domain ko on kare
Custom domain को save करने के बाद screen पर आपको redirect domain लिखा मिलेगा जो off होगा। आपको redirect domain को on कर देना है।
इस तरह से आपका custom domain blogger website में add हो जाएगा।
Blogger mein custom domain kaise add krne ke fayde
1. User ke dwara domain par click karna bajay subdomain ke
अगर हम domain नहीं खरीदते हैं और हमारा पोस्ट लिखने का तरीका बहुत अच्छा है तो जाहिर सी बात है पोस्ट गूगल में रैंक करेगी जिसमें हमारे वेबसाइट में blogspot.com लिखा मिलेगा।
इससे हमारी वेबसाइट पर बहुत ही खराब प्रभाव पड़ता है।
Content अच्छा होने के बावजूद है user blogspot.com पर क्लिक नहीं करते हैं और हमारे नीचे के वेबसाइट का content उतना अच्छा नहीं कारण भी user उस पर क्लिक करते हैं और उनका पोस्ट उनके वेबसाइट का नाम, URL, post सभी एक दूसरे से संबंधित होता है जिससे यूज़र भी यही पसंद करते हैं।
2. Post Google search engine me jaldi na aana
हम अक्सर ऐसा देखते हैं कि शुरू में हमारा पोस्ट जब blogspot.com में रहता है तो हमारा पोस्ट गूगल में जल्दी नहीं आता काफी वक्त के बाद ही गूगल सर्च इंजन में आता हैै|
वहीं दूसरी ओर जब हम अपना डोमेन पर खरीद लेते हैं और तब नियमित रूप से पोस्ट डालते हैं तो पोस्ट बहुत ही कम समय में गूगल सर्च इंजन में आ जाता है जिससे कि अच्छी earning भी होती है
3. Domain professional look deta hai
हम शुरू में blogspot.com यानी कि subdomain का इस्तेमाल करते हैं जिससे गूगल ने फ्री में उपलब्ध किया है।
Custom domain वेबसाइट को प्रोफेशनल लुक देता है।
बहुत सारे लोगों का ब्लॉगिंग पेशा होता है।
मान लेते हैं कि दो ब्लॉगर है अगर पहले ब्लॉगर subdomain का इस्तेमाल करते हैं जैसे blogspot.com और दूसरे ब्लॉगर .com domain इस्तेमाल करते हैं।
तो बताइए आपकी वेबसाइट को कौन सा प्रोफेशनल लुक देगा?
बहुत सारे लोग खास क्षेत्र के लिए एक खास वेबसाइट को ही फॉलो करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इस क्षेत्र के लिए यह वेबसाइट बहुत ही बेहतर है।
ऐसे में पेशेवर ब्लॉगर का subdomain इस्तेमाल करने पर लोग उतने बड़े सब डोमिन को याद नहीं कर रख पाते हैं जिससे ट्रैफिक की बहुत कमी हो जाती है।
जैसे raso9438.blogspot.com को याद रखना थोड़ा मुश्किल है लेकिन rasonet याद रखना आसान है जिसे user जल्दी याद रख लेते हैं।
4. Custom domain se adsense approval lena easy hota hai
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ब्लॉगर Google के द्वारा ही फ्री में उपलब्ध किया गया है।
वैसे तो blogspot.com में भी ऐडसेंस अप्रूवल मिलता है और कमाई भी होती है लेकिन blogspot.com में अप्रूवल लेने में काफी वक्त लग जाता है।
वही डोमेन लेने के बाद Google adsense के लिए अप्लाई करने पर ऐडसेंस अप्रूवल का चांस काफी बढ़ जाता है जिससे अप्रूवल जल्दी मिल जाता है और अच्छी कमाई भी होने लगती है।
तो दोस्तों, आज के पोस्ट में मैंने आपको Blogger me custom domain add करना सिखाया।
मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो बेझिझक पूछ सकते हैं।
धन्यवाद!
Post kaisa lga jarur btay ConversionConversion EmoticonEmoticon