Blogger blog ki post me social media share button kaise add kare

 नमस्कार दोस्तों,

स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाइट Rasonet में। अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाला है। 


आज मैं आपलोगो को ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट में सोशल मीडिया शेयर बटन लगाने का तरीका बताने वाला हूं।

 Blogger blog ki post me social media share button kaise add kare

ब्लॉगर ब्लॉग पोस्ट में सोशल मीडिया शेयर बटन लगाने  के लिए आपको नीचे दिए गए सभी steps का पालन करना होगा।



दोस्तों, आपको अपनी वेबसाइट पर सोशल मीडिया शेयर बटन लगाने के लिए एक code को theme में पेस्ट करना होगा। 

तो चलिए हम लोग जान लेते हैं कि वह कौन सा code है जिसे blogger के HTML में पेस्ट करना है।

1. Chrome browser में addThis सर्च करे

 इसके लिए सबसे पहले आपको chrome browser में चले जाना है और search bar में addThis टाइप करना है।


AddThis एक प्रसिद्ध वेबसाइट है जो सोशल मीडिया शेयर बटन लगाने में काफी मदद करता है। इसके अलावा इस वेबसाइट में बहुत सारेे मुफ्त में उपलब्ध है।


2. addThis पर अकाउंट बनाए।

 आपको addThis वेबसाइट पर क्लिक करके gmail account और password डालकर अपना अकाउंट बना लेना है। 

3. Tools पर क्लिक करें।

Account बनाने के बाद आपको स्क्रीन पर analytics, tool, get the code लिखा मिलेगा। 

आपको tools पर क्लिक कर देना है। 

4. शेयर बटन पर क्लिक करें

Tools पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर शेयर बटन, फॉलो बटन लिखा मिलेगा।

आपको शेयर बटन पर क्लिक कर देना है।

5. Selected by you पर क्लिक करें

 उसके बाद एक नया interface ओपन हो जाएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेगा :-

Smart sorting by addThis और selected by you यानी कि आप खुद से भी select कर सकते हैं। 

और addthis वेबसाइट के द्वारा recommend किए गए शेयर बटन को भी, अगर आप खुद से अपने पसंद से डालना चाहते हैं तो number of services के जगह करगा करके digit को डाल सकते हैं। 

जैसे 3,4,5,6...।

उसके नीचे add more services लिखा मिलेगा। उसमें आपको जो भी सोशल मीडिया शेयर बटन लगाना होगा उसे आप सर्च करके select कर सकते हैं।

 उसके बाद activate tool पर क्लिक कर देना है।

6. Activate tool और update tool पर क्लिक करें

activate tool पर क्लिक करने के बाद update tool पर क्लिक कर  देनाा है।

क्लिक करने के बाद आपको just copy code लिखा मिलेगा। आपको उस कोड को कॉपी कर लेना है।

7. ब्लॉगर का डैशबोर्ड open करे।

अब आपको अपनी ब्लॉगर का डैशबोर्ड ओपन कर लेना है जिसमें आपको post, stats, comment, earning, pages, layout, theme, setting, reading list लिखा मिलेगा।

8. Theme पर क्लिक करें।

 आपको Theme पर क्लिक कर देना है। Theme पर क्लिक करने पर आपको customize लिखा मिलेगा और उसके बगल में arrow का सिंबल होगा।


9. Edit HTML पर क्लिक करें।

  Arrow पर क्लिक करने के बाद आपको backup, restore, switch to first generation classic theme, edit HTML, mobile setting लिखा मिलेगा। 

आपको edit HTML पर क्लिक कर देना है।

10. </body> सर्च करे और कोड पेस्ट करें।

Edit पर क्लिक करने के बाद कही पर भी ctrl+F button टाइप करना है और </body> search करना है।



Search करने के बाद </body> के ऊपर कॉपी किए गए कोड को पेस्ट करें और Save बटन पर क्लिक करें।

 अब आपको अपना वेबसाइट Google पर सर्च करके किसी भी पोस्ट को open करके देख लेना है कि सोशल मीडिया शेयर बटन आपके वेबसाइट में दिखा रहा है या नहीं और अपने दोस्तों को या अपने परिवार के सदस्यों को Whatsapp, Facebook या किसी भी अन्य सोशल शेयर बटन पर क्लिक करके देख लेना है कि यह काम कर रहा है या नहीं ।

👉 Blackheads ko kaise hatay?

👉 How to earn money from facebook page?

मैं 100% कह सकता हूं कि अगर आप ऊपर दिए गए steps को फॉलो किए होंगे तो आपकी वेबसाइट में सोशल मीडिया शेयर बटन जरूर लगेगा और पोस्ट शेयर भी होगा।


Blogger blog ki post me social media share button lagane ke fayde kya hai?

किसी भी वेबसाइट में social media share button लगाने की बहुत अधिक फायदे हैं।

हम सभी Blogger यह अच्छी तरह जानते हैं कि एक पोस्ट को लिखने में कितनी मेहनत लगती है।

 काफी मेहनत के बाद हमारा पोस्ट तैयार होता है। ऐसे में अगर हम अपने वेबसाइट में social media share button नहीं लगाते हैं तो जो भी यूज़र आपके वेबसाइट पर आएंगे अगर उन्हें आपका पोस्ट बहुत अच्छा लगेगा तो वह अपने मिित्र या किसी अन्य परिवार के सदस्यों को भी शेयर नहीं कर पाएं।

 जिससे नुकसान हमारा ही होगा एक तो यह कि हमारे ब्लॉग वेबसाइट का traffic धीरे-धीरे और बहुत कम बढ़ेगा और दूसरा यह कि हमारी मेहनत रंग नहीं लाएगी क्योंकि पोस्ट हम पोस्ट हम user के लिए ही लिखते हैं।

जिससे कि हमारा ज्यादा से ज्यादा earning भी हो।

 अगर उनके पास हमारी बात नहीं पहुंच पा रही है तो ब्लॉग वेबसाइट बनाने से कोई फायदा नहीं होगा इसलिए दोस्तों आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में सोशल मीडिया शेयर बटन जरूर लगाएं।

तो दोस्तों, आज के पोस्ट में मैंने आपको Blog post me share button लगाना सिखाया

 मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो बेझिझक पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!


Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Jamesy
admin
June 17, 2021 at 5:04 PM ×

Thanks for taking the time to discuss this, I feel strongly that love and read more on this topic. If possible, such as gain knowledge, would you mind updating your blog with additional information? It is very useful for me. como tener cuenta verificada en instagram

Congrats bro Jamesy you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

Post kaisa lga jarur btay ConversionConversion EmoticonEmoticon