Blog website ke liye about us page kaise banay | About us page banana kyu jruri hai about us page mein kya likhe

 हेलो दोस्तों,

 Rasonet में आपका स्वागत है।

Blog website ke liye about us page kaise banay | About us page banana kyu jruri hai   about us page mein kya likhe


Blogger me page banana kyu jruri hai?


एक नए ब्लॉगर के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि आखिर ब्लॉगर में पेज बनाना क्यों जरूरी है और यह पेज कैसे बनाया जाता है? क्या यह पेज सभी को बनाना पड़ता है?


दोस्तो, पेज हमारे ब्लॉग वेबसाइट के बारे में सारी जानकारी देता है कि आप ब्लॉग वेबसाइट में लोगों के लिए क्या लेकर आए हैं, आप क्या करते हैं, किस विषय से संबंधित बताने वाले हैं, ब्लॉग वेबसाइट में आप किस भाषा का इस्तेमाल करेंगे? ब्लॉग वेबसाइट क्यों बनाए हैं इत्यादि?


वैसे तो बहुत सारे ब्लॉगर 4 से अधिक तेज बनाते हैं जैसे about us page contact us page disclaimer privacy policy, DMCA, cookie policy, sitemap,term and condition.


लेकिन DMCA, cookie policy, sitemap, term and condition नहीं भी बनाएंगे तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन about us page, contact us page, privacy policy और disclaimer page जरूर ही बनाए। 


आप एक सफल ब्लॉगर के वेबसाइट को देख सकते हैं उनके ब्लॉग वेबसाइट में about us page, contact us page, privacy policy और disclaimer निश्चित तौर पर होता है।


एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट में about us page, contact us page, privacy policy or disclaimer page बनाना बहुत जरूरी है। 


अगर ये 4 पेज आपके ब्लॉग वेबसाइट में होंगे तभी आपको ब्लॉग वेबसाइट से कुछ लाभ मिल पाएगा और यूजर आपके वेबसाइट को फॉलो करेंगे और वेबसाइट से जुड़े रहेंगे।


Blog website ke about us page me kya kya likhe?


About us page बनाने के दौरान निम्नलिखित बातों को जरूर शामिल करें :-


1. अपना परिचय दें 


About us पेज यानी कि हमारे बारे में। 

सबसे पहले आपको हेलो फ्रेंड्स या नमस्कार दोस्तों लिखकर उपयोगकर्ता का स्वागत करना है।

 उसके बाद आपको अपना पूरा परिचय देना है। आप क्या करते हैं कहां रहते हैं शिक्षा से जुड़ी कुछ बातें, शौक, रूचि के बारे में उपयोगकर्ता को बताना है। 


आप उपयोगकर्ता को किस विषय के बारे में बताएंगे यह लिखना है।


 कोई भी उपयोगकर्ता About us में यह जानने के लिए आते हैं कि आप कौन हैं क्या करते हैं और वह आपकी रूचि शिक्षा से जुड़े समस्याओं के समाधान के लिए आपसे संपर्क करना चाहते हैं। इसलिए अपना परिचय आपको अच्छी तरीके से देना है।


2. आपने ब्लॉग वेबसाइट क्यों बनाया है


अपना पूरा परिचय देने के बाद आपको बताना होगा कि यह ब्लॉग वेबसाइट आप क्यों बनाए हैं?, आप का क्या उद्देश्य है? आप किस तरह उपयोगकर्ता की सहायता करना चाहते हैं?


3. आप ब्लॉग वेबसाइट मैं किस भाषा का इस्तेमाल करेंगे?


जैसे कि मै हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा का प्रयोग करता हूं क्योंकि मुझे इस तरीके से कुछ भी बताने में कोई भी समस्या नहीं होती है और मैं बेझिझक अपनी बातों को उपयोगकर्ता के बीच रख पाता हूं।

 इस तरह आप भी जिस भाषा में लिखेंगे वह आपको बता देना है।


4. आप अपने ब्लॉग वेबसाइट में किस विषय के बारे में बताएंगे?


दोस्तों, सभी ब्लॉगर अपने ज्ञान और रुचि को ध्यान में रखते हुए किसी खास क्षेत्र से संबंधित जानकारी देते हैं।


 ठीक आपको भी इसी तरह बताना है कि आपकी रुचि किस क्षेत्र में है और क्या बताएंगे।


 जैसे कि मै अपने ब्लॉग वेबसाइट ने शिक्षा, ऐप की जानकारी, स्वास्थ्य सुझाव इत्यादि के बारे में जानकारी देता हूं क्योंकि मैं अपने सभी उपयोगकर्ता का मदद करना चाहता हूं इसलिए मैं यह सब बताता हूं।


5. अपने अनुभव के बारे में बताएं 

आप अपने about us page में उपयोगकर्ता के साथ अपने अनुभव को शेयर करें कि आप किस विषय से संबंधित पोस्ट लिखेंगे, उस विषय के बारे में आप कब से जानते हैं और कैसे क्योंकि उपयोगकर्ता अनुभव जानने में बहुत रुचि रखते हैं।


6. About us पेज में आप अपना कुछ पर्सनल जानकारी दें :-


जी हां दोस्तों, आपको about us पेज में अपने जॉब, पढ़ाई, जीवनशैली के बारे में जानकारी देना है ताकि उपयोगकर्ता को पता चल सके कि ब्लॉगिंग के अलावा और भी कुछ करते हैं और वह आपसे अभिप्रेरित हो सके। 


7. फोटो / लोगो लगाना ना भूले 


About us पेज में आपको अपना एक बेहतरीन फोटो या लोगो डालना बहुत जरूरी है।

 इससे उपयोगकर्ता को पता चलता है कि आप देखने में कैसे हैं। इससे आपकी एक खास पहचान बनती है इसलिए अपना एक बेहतरीन तस्वीर जरूर लगाएं।


8. उपयोगकर्ता को फॉलो और शेयर करने के लिए जरूर कहें :-


दोस्तों, कोई भी उपयोगकर्ता आपके ब्लॉग वेबसाइट के about us पेज को इसलिए पढ़ने आते हैं ताकि उन्हें आपके बारे में जानने की बहुत जिज्ञासा होती है।


ऐसे में उन्हें अगर आप ब्लॉग वेबसाइट को फॉलो और शेयर करने के लिए कहेंगे तो वह अवश्य करेंगे और इससे आपको लाभ मिलेगा।


9. About us page में सोशल मीडिया लिंक जरूर शेयर करें


दोस्तों, आप अंतिम में सोशल मीडिया का लिंक जरूर शेयर करें। जैसे हर व्यक्ति का फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर अकाउंट जरूर बना रहता है।


 ऐसे में अगर आप सोशल मीडिया का लिंक देंगे तो उपयोगकर्ता आपसे सामाजिक तौर पर किसी भी जगह से जुड़ पाएंगे और आपसे कुछ प्रश्न कर पाएंगे ताकि उनके प्रश्नों का हल भी हो सके और वह आपके बारे में भी जान सके।


10. आपको अपना about us page आसान भाषा में लिखना है:-


दोस्तों, आपको about us page एकदम आसान भाषा में लिखना है ताकि उपयोगकर्ता बिना किसी भी परेशानी के आपके बारे में जान सके और आपसे रूबरू हो सके।


 क्योंकि हो सकता है आपके किसी खास भाषा को उपयोगकर्ता ना समझ पाए। इससे उपयोगकर्ता बोरियत महसूस करेंगे और आपके बाउट्स पेज को नहीं पढ़ेंगे।


इसलिए About us पेज को आसान भाषा में लिखें।


Blog me about us page kaise banay?


About us page बनाने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉगर के dashboard में चले जाना है। वहां पर आपको पेज लिखा मिलेगा।

 पेज पर आपको क्लिक कर देना है। Page के सेक्शन में जाने के बाद आपको + का प्रतीक दिखेगा।

 आपको उस पर क्लिक कर देना है। जैसा कि नीचे 👇दिए गए इंटरफ़ेस में देख सकते हैं। 




जहां title में आपको About us लिख देना है और उसके नीचे हेलो फ्रेंड या नमस्कार दोस्तों लिखकर अपने उपयोगकर्ता का स्वागत करना है।

उसके बाद आपको ऊपर दिए गए सभी पंक्तियों को ध्यान से पढ़ कर About us में शामिल करना है। 

About us पेज में लिखने के बाद आपको search description पर क्लिक करके  About us लिख देना है और publish पर क्लिक कर देना है।

 इस तरह से आपका about us पेज बनकर तैयार हो जाएगा।

तो दोस्तों, आज की पोस्ट में मैंने आपको about us पेज बनाने का तरीका बताया। मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी।

 अपने सवाल और सुझाव के लिए नीचे👇 दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें।

धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।


Previous
Next Post »

Post kaisa lga jarur btay ConversionConversion EmoticonEmoticon