Shadi se pahle jarur kare ye baate | Things to remember before marriage

 नमस्कार दोस्तों, 

आप सभी का हमारे वेबसाइट Rasonet में स्वागत है। 

 ऐसी कौन सी बातें हैं जो शादी से पहले अपने पार्टनर से करना जरूरी होता है।

Shadi se pahle jarur kare ye baate | शादी से पहले जरूर करें ये बाते

घर और ऑफिस में संतुलन की बातें शादी के बाद और अहम हो जाती है। कामकाजी महिलाओं के लिए यह बेहद जरूरी है कि वह शादी से पहले अपने कैरियर से जुड़े कुछ बातें अपने होने वाले पार्टनर से जरूर कर ले।



शादी अपने साथ ढेर सारे सपने बदलाव और और अनिश्चितता लेकर आती है। शादी के बाद एक महिला का कैरियर कौन सी करवट लेगा यह काफी हद तक उसके जीवन साथी पर निर्भर करता है। खासतौर पर जो महिलाएं घर और कैरियर के बीच balance बनाने में अपनी अधिकांश जिंदगी बिता देती है। उनके लिए इस मामले में जीवनसाथी की भूमिका और अहम हो जाती है।


 हमारे समाज में एक पुरुष अपनी पत्नी के सहयोग के बिना भी अपने कैरियर के शिखर पर पहुंच सकता है। पर एक महिला के लिए पति के सहयोग के बिना नौकरी में आगे बढ़ना थोड़ा मुश्किल है। 

आपकी शादी आपकी कैरियर पर नकारात्मक असर न डालें इसलिए शादी से पहले कैरियर से जुड़ी कुछ बातों पर गौर करना आपके लिए बेहद जरूरी है। जो हमे जानना जरूरी हैं:- 

1. अब यह वक्त आपका नहीं :- 

जी हां, दरअसल शादी से पहले आप अपने काम के कारण बाहर समय बिताती थी। शादी के बाद अब आपको अपना समय आपके पार्टनर, परिवार के अनुसार ही मैनेज करना होगा।

 शादी न सिर्फ एक दूसरे से कमिटमेंट मांगती है बल्कि एक-दूसरे का समय भी मांगती है। शादीशुदा जिंदगी के इस बदलाव का असर निश्चित तौर पर आपके कैरियर पर पड़ता है। 


अगर आप का वर्क प्रोफाइल ऐसा है जिसमें बहुत ज्यादा ट्रैवलिंग की जरूरत पड़ती है तो इस बारे में आपको अपने साथी से पहले ही स्पष्ट तौर पर बात करनी होगी ताकि शादी के बाद आप दोनों के बीच अलगाव का कारण न बने।


2. नौकरी बदलना अब आसान नहीं :- 

करियर में अपने आप को एक ऊंचाई पर देखना शादी के बाद कुछ हद तक आपके जीवन साथी पर निर्भर करता है क्योंकि वह अगर नौकरी पेशा है तो आपको उसी नौकरी के अनुरूप अपनी नौकरी बदलने, प्रमोशन लेने या शहर बदलने का निर्णय लेना होता है। इसलिए अपनी नौकरी के बारे में पूरे विस्तार से अपने होने वाले साथी को बताएं ताकि इस में आने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकर वो आगे चलकर परेशान ना हो।


3. अलग हो सकता है जॉब प्रोफाइल :-

 ऐसा जरूरी नहीं है कि आपके पार्टनर और आपकी जॉब की प्रोफाइल एक ही तरह की हो। इंडस्ट्री की मांग और आपकी प्रोफाइल से मेल खाती जॉब कभी-कभी तो मजेदार होती है पर कभी-कभी यह तनाव का कारण बन जाती है।


 यहां पर यह जरूरी हो जाता है कि आप एक दूसरे की प्रोफाइल को समझते हुए सामंजस्य बिठाए ताकि ऑफिस के टाइमिंग अलग - अलग होने के बावजूद आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिता पाए।


4. होने लगेगी काम की तुलना

 शादी के बाद जीवनसाथी की नौकरी जॉब प्रोफाइल और सैलरी से आप की तुलना शुरू होने लगती है। भारतीय समाज में महिलाओं की तुलना में पुरुषों की नौकरी को आज भी ज्यादा मान्यता दी जाती है। धारणा यह है कि पति की जॉब प्रोफाइल बेहतर होनी चाहिए न की पत्नी की। अगर पत्नी की जॉब प्रोफाइल पति की तुलना में बेहतर है तो इसका असर  आपसी रिश्ते पर पड़ सकता है। 


आप दोनों के रिश्ते के बीच नौकरी से जुड़ा अहम ( ego) न आए इसलिए इस विषय पर पहले ही विस्तारपूर्वक चर्चा कर ले ताकि बाद में कोई परेशानी ना हो।


5. पैसे खर्च करने की आजादी


 एक अच्छे काम की प्रेरणा अच्छा पैसा कमाने से ही मिलती है। शादी के बाद पैसा कमाना यह सब कुछ नहीं रह जाता बल्कि उसे सही जगह पर सही तरीके से खर्च करना ज्यादा मायने रखता है। 


शादी के बाद यह निर्णय लेना मुश्किल हो जाता है कि आप दोनों अपने - अपने पैसों को कहां और किन-किन जगह खर्च करेंगे। 


यही कारण है कि अधिकतर लोग शादी से पहले अपने पार्टनर से उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में बात करने से कतराते  नहीं हैं। 


लेकिन आप जिससे शादी करने जा रही हैं उस शख्स की आर्थिक स्थिति की जानकारी जरूर रखें। शादी के बाद आप दोनों की आर्थिक स्थिति भी आपके बीच तनाव का कारण बन सकता है।


  इससे बचने के लिए बिना किसी संकोच के पार्टनर के पैसे खर्च करने, बचाने, रिटायरमेंट, प्लान के बारे में पूरी तरह से जानकारी जरूर लें।


6. ऑफिस घर के बीच संतुलन की बातें :-


 शादी के बाद दोनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है अब आपका समय आपका ना होकर आपके घर की जरूरतों और पति का भी होता है। 


घर की सफाई, घर के सामान की खरीदारी और बिजली के बिल को मैनेज करना इन सभी चीजों को आप दोनों को ध्यान देना होता है। 


 यह सब शादी के शुरुआत में ठीक लगता है फिर धीरे-धीरे आप इन सभी चीजों को मैनेज करने और घर की सफाई करने में काफी बोर हो जाती हैं। घर के यह जरूरी काम कुछ वक्त बाद आपके लिए भी बोझ साबित ना हो इसलिए सारे कामों को आपस में बांट लें।


7. मुश्किल हो जाएगा निर्णय लेना :-

 शादी के बाद हर दिन की जिंदगी से छोटे बड़े निर्णय भी एक-दूसरे से बातचीत के आधार पर आपको लेने होंगे।


 यह बातें बाहर खाना खाने से लेकर फिल्म देखने जाने तक हो सकता है। इन सब बदलावों को सकारात्मकता के साथ स्वीकारें। अगर आपके मन में कोई बात चल रही है तो स्पष्ट रूप से बता दें। इन बदलावों को नई जिंदगी का हिस्सा समझे, तभी आप घर नौकरी और रिश्ते की जिम्मेदारियों को आसानी से निभा पाएंगी।


तो दोस्तों, आज के पोस्ट में मैंने आपको एक बहुत ही महत्वूर्ण जानकारी दिया। आशा है कि आप शादी करने से पहले अपने पार्टनर से यह सब भी बातों पर जरूर चर्चा करेंगे। अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो फॉलो और शेयर जरूर कीजिएगा।

यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।


Previous
Next Post »

Post kaisa lga jarur btay ConversionConversion EmoticonEmoticon