नमस्कार दोस्तों,
आप सभी का हमारे वेबसाइट Rasonet में स्वागत है। आज की पोस्ट में मैं आपको Rizzle app के बारे में बताने वाला हूं।
Rizzle app kya hai| Rizzle app ke features kya hai | Rizzle app ko download kaise kare|Is app se paise kaise kamay
Rizzle app kya hai?
Rizzle लघु वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसमें आप 15 से 60 सेकंड तक के वीडियो को बना सकते हैं और लोगों के वीडियो को देख सकते हैं और उससे कुछ सीख भी सकते हैं।
![]() |
Rizzle एक गुणवत्तापूर्ण वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसका उद्देश्य बनाए गए वीडियो को सभी तक पहुंचाना है ताकि दर्शकों में ज्ञान का परिमार्जन हो सके और तेजी से बढ़ते उपयोगकर्ताओं के द्वारा अपने कैरियर की शुरुआत कर सके।
इस ऐप के माध्यम से आप अपने छिपे हुए प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इस एप के द्वारा आप अपने पसंदीदा क्षेत्र में वीडियो बना सकते हैं जैसे interactive video web series, मसाला सामग्री कॉमेडी बिट्स, डांस वीडियो मेकअप ट्यूटोरियल इत्यादि।
इस ऐप पर वीडियो अपलोड करके आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप में बहुत सारे विशेषताएं दिए गए हैं जिसकी मदद से अद्वितीय वीडियो बनाकर प्रसिद्ध हो सकते हैं।
इस प्लेटफार्म पर आप बहुत सारे क्षेत्र के रचनाकारों से मिल सकते हैं और उनसे कुछ सीख भी सकते हैं।
Rizzle आपको एकांत में रहने का नहीं बल्कि सभी के साथ घुलने मिलने का मौका प्रदान करता है।
Rizzle केवल मूल सामग्री को ही प्रोत्साहित करता है, किसी भी प्रकार की चोरी की हुई सामग्री पाए जाने पर रिपोर्ट किया जा सकता है।
Rizzle app ke features kya hai?
इस ऐप में आप 15 से 60 सेकंड तक का वीडियो बना सकते हैं और अपने कोई भी पसंदीदा संगीत को डाल सकते हैं जैसे pop, rock, funny, bollywood music आदि।
और अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, व पड़ोसियों के साथ साझा भी कर सकते हैं।
Rizzle studio
इसमें आप प्रतिदिन अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा मुफ्त में नृत्य और अभिनय सीख सकते हैं। अभिनेताओं, dancer व रचनाकारों के समुदाय के साथ भी आप सीख सकते हैं और अपने भविष्य में काफी आगे बढ़ सकते हैं।
Picture in picture
इस ऐप में आप अपने गैलरी के वीडियो को तो अपलोड नहीं कर सकते हैं लेकिन तस्वीर शामिल करके बहुत सारी चीजों को समझा सकते हैं और लाइव वीडियो बना सकते हैं।
इस ऐप में आप प्रतिदिन के समाचार सेल्फी स्टोरीज, दस्तावेज की कहानियों को भी लगा सकते हैं।
Collab
इस ऐप में collab के भी features दिए गए हैं जिसमें आप बहुत सारे लोगों के साथ भी वीडियो बना सकते हैं और प्रसिद्ध हो सकते हैं। Collab के जरिए दर्शकों को शामिल करके और उसकी संख्याओं को बढ़ाने के लिए एक मजेदार तरीका है।
Fanquest
इस ऐप में Fanquest के features भी दिए गए है जिसमें आप बहुत सारे रचनाकारों में अपनी पसंद के गाने पर प्रदर्शन करने के लिए अनुरोध भी कर सकते हैं और उसके बाद उनके साथ प्रदर्शन कर सकते हैं। इस तरीके से आप का वीडियो काफी हिट हो जाएगा।
आप इन विषयों पर भी वीडियो बना सकते हैं जैसे movie review food review #thursdaytalks, इत्यादि।
अगर आप गुणवत्तापूर्ण, बेहतर व अद्वितीय सामग्री डालेंगे तो दर्शक आपकी तरफ आकर्षित होंगे और इस तरह आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।
Rizzle app ko download kaise kare?
Rizzle app यह बहुत ही प्रसिद्ध ऐप है। इसे अभी तक एक मिलियन से अधिक लोग download कर चुके हैं।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में चले जाना है और सर्च बारे में Rizzle app टाइप कर देना है और इंस्टॉल पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
डाउनलोड होने के बाद open पर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आपका यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
Rizzle app se paise kaise kamay?
Rizzle app से आप खूब पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप में premium model दिया जाता है। अगर आप 1 महीने के अंदर 30 गुणवत्तापूर्ण वीडियो बनाएंगे तो आपको प्रीमियम स्टेटस दिया जाएगा अन्यथा नहीं दिया जाएगा।
दर्शक premium चैनलो को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और हमेशा जुड़े रहना चाहते हैं क्योंकि उन्हें प्रतिदिन अच्छी गुणवत्ता वाले वीडियो देखने को मिलती है।
प्रीमियम चैनलों को अन्य उपयोगकर्ताओं के द्वारा स्पॉन्सर किया जाता है और उन्हें 3 तरीके से पैसे दिया जाता है।
1. Silver level
2. Gold level
3. Platinum level
Silver level पर आपको हर 3 महीने में ₹85 दिए जाएंगे, gold level पर आपको हर महीने में ₹50 दिए जाएंगे और platinum level पर आपको हर महीने ₹250 दिए जाएंगे।
इस तरह से आप इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
तो दोस्तों, आज के पोस्ट में मैंने आपको Rizzle app के बारे में बताया। अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते हैं। आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट👇 करके जरूर बताएं।
धन्यवाद।
Post kaisa lga jarur btay ConversionConversion EmoticonEmoticon