Kari patta ke fayde | करामाती है करी पत्ता | बालों के लिए रामबाण

  हैलो दोस्तो!
आप सभी का हमारी वेबसाइट Rasonet में स्वागत करता हूं। आज के पोस्ट में मैं आप लोगों करी पत्ता के फायदे के बारे में बताने वाला हूं।

Kari patta ke fayde|करामाती है करी पत्ता


करी पत्ता सिर्फ आपके खाने में एक अलग फ्लेवर ही नहीं शामिल करता, यह बालों की सेहत सुधारने में भी आपकी मदद कर सकता है।

 Kari patta ke fayde


करी पत्ते का इस्तेमाल यूं तो आप दक्षिण भारत रेसिपी बनाने में करते होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि इसकी मदद से बालों की खूबसूरती को भी निखारा जा सकता है।

 करी पत्ते से बना तेल, मास्क और टॉनिक का प्रयोग बालों से जुड़ी कई समस्याओं के इलाज में किया जाता है। आपने गौर किया होगा कि अक्सर दक्षिण भारतीय महिलाओं के बाल काफी घने काले और लंबे होते हैं। उनके खूबसूरत बालों का एक राज यह भी है कि करी पत्ता उनके भोजन का अहम हिस्सा है। साथ ही वहां बालों के लिए करी पत्ते का तेल, मास्क और टॉनिक का भी इस्तेमाल किया जाता है।

करी पत्ता में विटामिन b1, b3, बी9 और विटामिन सी होता है। इसके अलावा इसमें आयरन कैल्शियम और फास्फोरस भी होता है। इसके रोजाना इस्तेमाल से बालों की सेहत सुधरने लगती है। यही नहीं करी पत्ता बालों को डैंड्रफ से भी बचाता है। आप कड़ी पत्ते को तेल, मास्क या टॉनिक के रूप में बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं

करी पत्ते की चाय


2 से 4 करी पत्ते को पानी में उबाल लें। अब इसमें एक नींबू निचोड़ लें और चीनी मिलाएं। करी पत्ते से बने चाय के नियमित सेवन से आपके बाल न सिर्फ लंबे और घने होंगे बल्कि बालों का सफेद होना भी कम होगा। यह चाय पाचन तंत्र के लिए भी काफी फायदेमंद है।

करी पत्ता मास्क


करी पत्ते का इस्तेमाल आप हेयर मास्क के रूप में भी कर सकते हैं। करी पत्ते से बालों के लिए मास्क बनाकर इसके गुणों से बालों को सीधे तौर पर लाभान्वित किया जा सकता है। इससे आपके बाल चमकदार होने के साथ-साथ खूबसूरत बनेंगे। करी पत्ता में बालों को नमी पहुंचाने वाले कई गुण मौजूद होते हैं जो बालों को गहराई से साफ करते हैं। इन मास्क के नियमित इस्तेमाल से बाल मजबूत होते हैं और तेजी से बढ़ते हैं।

आधा कप दूध में 20 से 25 करी पत्ता डालें और दूध के आधा होने तक उबालें। ठंडा करके इस मिश्रण का पेस्ट बना लें और अपने बालों पर लगाएं।

इस पेस्ट को 2 घंटे तक बालों में लगाकर रखे। 2 घंटे बाद शैंपू कर लें इस मास्क एस एम् डिग्री वालों की मरम्मत होती है और बाल सेहतमंद होते हैं।


अपने बालों की लंबाई और मोटाई के अनुपात में करी पत्ता ले। एक चौथाई कप पानी में कुछ मेथी दाना और कड़ी पत्ते को आधे घंटे के लिए भी भिगोएं। अब इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने बालों और सिर की त्वचा में अच्छी तरह से लगा ले। इस मास्क को अपने बालों में कम से कम 2 घंटे तक लगा रहने दें और फिर शैंपू कर ले।

नीम और करी पत्ते को पीस लें। इस पेस्ट में दही डालकर मिश्रण तैयार करें और बालों में कम से कम 2 घंटे के लिए लगाएं और फिर शैंपू कर लें। करी पत्ता और नीम से बाल मजबूत और स्वस्थ होते हैं। आप सिर्फ करी पत्ते के पेस्ट में दही को मिलाकर भी हम आपको बना सकते हैं।

करी पत्ता को पानी या दही में मिलाकर एक पेस्ट बना लें इस पेस्ट में शिकाकाई, आंवला का पाउडर मिला लें। इसे बाल और सिर में अच्छी तरह से लगाएं। 2 घंटे बाद शैंपू कर लें।

अपने बालों की लंबाई के अनुरूप उपयुक्त मात्रा में कड़ी पत्ता और रतनजोत की छड़ी को नारियल तेल में रात भर के लिए भिगो दें। अब भिगोए हुए करी पत्ते में नारियल तेल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अच्छी तरह से बालों में लगाएं। दो घंटे बाद शैंपू कर लें।

असरदार हेयर टॉनिक


करी पत्ते का इस्तेमाल बालों के लिए एक प्राकृतिक टॉनिक के रूप में किया जा सकता है। यह एक उत्कृष्ट टॉनिक है जो कि बालों को अंदर से आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करके उनके विकास को बढ़ावा देने में मदद करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से बाल काफी तेजी से बढ़ते हैं। साथ ही बालों से संबंधित कई समस्याओं से मुक्ति भी मिलती है।

सबसे खास बात यह है कि इस टॉनिक को बनाना कोई मुश्किल काम भी नहीं है और आप इसे नियमित अंतराल पर इस्तेमाल में ला सकती हैं। करी पत्ता से हेयर टॉनिक बनाने के लिए एक कप पानी लें और उसमें मुट्ठी भर करी पत्ता डालें।

इस पानी को तब तक उबालें जब तक पानी का रंग हरा न हो जाए। गैस बंद कर दें। अब इस मिश्रण को पूरी तरह से ठंडा होने दें। इसे अपने सिर और बालों में अच्छी तरह से लगा ले। लगाते वक्त सिर की त्वचा की मालिश जरूर करें। दो से 3 घंटे बाद शैंपू कर लें। इसी नियमित रूप से कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। ऐसा करने से बालों की सेहत सुधरेगी और बाल तेजी से लंबे भी होंगे।

करी पत्ता तेल


करी पत्ते को विभिन्न तरह के तेल में मिलाकर पका कर लगाने से बालों की सेहत पर सीधा असर पड़ता है। तेल चाहे नारियल का हो, जैतून का हो या बादाम का करी पत्ता का सबके साथ एक अच्छा मिश्रण बनता है जो बालों की नई जान देता है और सफेद बालों को काला बनाता है।

👉 करी पत्ता तेल बनाने के लिए कुछ करी पत्तों को लें और इसे नारियल के तेल में मिलाएं। इस मिश्रण को तब तक उबालें जब तक यह कड़ी पत्ता काला नहीं हो जाता है। इस तेल के मिश्रण से अपने सिर पर हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर मालिश करें। तेल को 2 स 3 घंटे तक बालों में लगा रहने दें और उसके बाद शैंपू करें। इस तेल को आप अधिक मात्रा में भी बना कर एक बोतल में रख सकती हैं और आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

👉 नारियल के तेल में कुछ करी पत्ते और मेथी के बीज को मिला ले। इस मिश्रण को मेथी के बीज और करी पत्ते के काले होने तक उबालें। इस तेल का नियमित रूप से उपयोग करने से आपके बाल लंबे और घने होंगे।

👉 इसी तरह जैतून और बादाम के तेल को बराबर अनुपात में लें इसमें मुट्ठी भर करी पत्ते को डालकर उबाले।

  इसे कम आंच पर तब तक उबालें जब तक की करी पत्ते काले नहीं हो जाते हैं। इस तेल को ठंडा होने दें और फिर एक बोतल में डाल लें। इस तेल को हर सप्ताह बालों में लगाएं।  बाल चमकदार हो जाएंगे।


Previous
Next Post »

Post kaisa lga jarur btay ConversionConversion EmoticonEmoticon