Google Adsense ke liye kaise apply kare?

नमस्कार दोस्तों!

आज के पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि वेबसाइट ready होने के बाद आप किस प्रकार Google AdSense के लिए apply कर सकते हैं।

Google AdSense ke liye kaise apply kare?


दोस्तों, वेबसाइट लोग दो चीजों के लिए ही बनाते हैं।
1. अपने शौक के लिए (passion)
2. और प्रोफेशनल blog पैसे कमाने के लिए

 Google Adsense ke liye kaise apply kare?

जिन लोगों को अपना विचार दुनिया के सामने अभिव्यक्त करना होता है वह passion blog बनाते हैं उन्हें Google AdSense से कोई लेना-देना नहीं रहता है। जैसे TV actress, hero, heroine, doctor इत्यादि।

परंतु जिन लोगों को blog से पैसा कमाना रहता है वो लोग professional blog ही बनाते हैं और अपने वेबसाइट को अच्छी तरह से customise करते हैं, domain purchase करते हैं, unique quality content लिखते हैं जो 1000 से 1500 शब्द के बीच होता है इत्यादि।

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही professional blog बनाया जाता है।

अब बात आती है कि वेबसाइट तो हमने बना लिया परंतु जब तक Google का Ads हमारे वेबसाइट पर नहीं दिखेगा तब तक हम blogging से कोई फायदा नहींं उठा सकते हैं। और इसके लिए हमें Google AdSense का account बनाना होगा।

और हमें Google AdSense के लिए apply करना होगा।

तो चलिए अब हम लोग जान लेते हैं कि Google AdSense के लिए कैसे apply करें?

Google Adsense apply करने के लिए सबसे पहले हमें Chrome browser को open कर लेना है और search baar में Google AdSense type कर देना है और Google AdSense के वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आ जाएगा, जिसने आपको sign up now लिखा मिलेगा।

 आपको उस पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने पर कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आ जाएगा।

जिसमें आपको your website लिखा मिलेगा उसमें आपको अपनी वेबसाइट का URL डाल देना है।

 दोस्तों, ध्यान रखें कि आपको URL में https, या /m?1 भी मिलेगा लेकिन इन सभी को remove करके URL को डालना है।


Example के तौर पर नीचे देख सकते हैं www.example.com लिखा मिलेगा। ठीक इसी तरह से आपको भी डाल देना है।

 उसके बाद आपको अपना email address डाल देना है। याद रखें अगर आप दोबारा Google AdSense के लिए apply कर रहे हैं तो email address जरूर बदल दे नहीं तो फिर से reject कर दिया जाएगा।

दोस्तों, उसके नीचे आपको get helpful AdSense info at that email address लिखा मिलेगा जिसमें आपको दो ऑप्शन मिलेगा Yes और No
आपको Yes पर क्लिक कर देना है ताकि कोई भी message या notification आए तो आपको ईमेल के द्वारा सूचित किया जा सके।

उसके बाद आपको save and continue पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुल जाएगा जिसमें आपको customer info में individual को select कर लेना है। और name, address, city, postal code को सही- सही डाल देना है।


 अब आपके सामने एक नया पेज open हो जाएगा जिसमें आपको the code was found के नीचे got it लिखा मिलेगा आपको got it पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने कुछ इस 👇प्रकार का इंटरफेस open हो जाएगा जिसमें आपको  AdSense code मिलेगा आपको उस code को copy कर लेना है और blogger के dashboard में चले जाना है। और theme section पर क्लिक करके edit HTML पर click कर देना है।

 Google Adsense ke liye apply kaise kare


Edit Html पर क्लिक करने के बाद <head> को search कर लेना है और आपको उस copy किए गए AdSense code को <head> के नीचे पेस्ट कर देना है।

अब सामने कुछ इस 👇 प्रकार का इंटरफेस open हो जाएगा जिसमें आपको we're reviewing your site लिखा मिलेगा और उसके नीचे This usually takes a few days, but in some cases it can take up to two weeks. We will notify you when everything is ready लिखा मिलेगा।

 Google Adsense ke liye kaise apply kare


 यानी कि आपको 14 दिनों तक इंतजार करना है और 14 दिनों के अंदर आपके वेबसाइट का review किया जाएगा और आपको email कर दिया जाएगा कि आपके वेबसाइट को approval मिल गया है नहीं तो reject होने का कारण बता दिया जाएगा।

 तो दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस पोस्ट से संबंधित सारी जानकारी मिल गई होगी। मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपके प्रश्नों का जवाब दे सकूं। तो दोस्तों, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा तो कृपया follow और कमेंट जरूर करें।
धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

Previous
Next Post »

Post kaisa lga jarur btay ConversionConversion EmoticonEmoticon