Khata book app Kya hai? Khata book app me sabse best kya hai? Khata book app ka istemaal kaise kre?

Khata book App क्या है?



खाता बुक एक छोटे बड़े सभी व्यापारियों के लिए उपयोगी है। यह एक mobile app है। इस app को android based smartphone पर install किया जा सकता है।





इसकी सहायता से व्यापार से संबंधित लेन देन का हिसाब अपने mobile पर सुरक्षित रखा जा सकता है 

इस app में बिजनेस से संबंधित लेन देन को सुरक्षित रखने के अनेक फायदे है। जैसे उधरकर्ता से पैसे प्राप्त करने के लिए उसके WhatsApp number पर reminder और मेसेज भेजने का notification विकल्प उपलब्ध होना, ऐप में आपका वहीं खाता lock करने का विकल्प आदि। 

उसके अतिरिक्त आप इस app में एक से ज्यादा दुकानों के बहीखाता को मेनटेन कर सकते हैं।

आप अपने दुकान के हिसाब किताब को कभी भी कहीं भी देख सकते हैं। इस ऐप के प्रयोग से उधारकर्ता से पैसे वापस लेना आप भूल नहीं सकते हैं। 

यदि आपका mobile गायब हो जाय या खराब हो जाय तो भी चिंता की कोई बात नहीं है।

आप अपना वहीं खाता दूसरे mobile पर download करके पुनः प्राप्त कर सकते हैं।


इसके लिए app में register करते समय आपको पहला registered mobile number ही लिखना होगा।

Khatabook app me sabse best kya hai?

👉 प्रत्येक लेन देन की notice sms और WhatsApp reminder द्वारा मिलेगी जिससे आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

👉 अपने सारे customer के हिसाब किताब के PDF report download कर सकते हैं।


👉 कई दुकान के अलग अलग हिसाब रखने के लिए अलग field का E-book बना सकते हैं।

👉 अगर आपको khata book app को इस्तेमाल करने में समस्या हो रही है तो आप वाहा के field से संबंधित वीडियो भी देख सकते हैं और उसके use करने के तरीकों को अपना सकते हैं।


Khata book app डायरी या उधर बहीखाता के कुछ अन्य भाषाओं में नाम:-

क्रेडिट कार्ड एंट्री बुक, लेजर कैश बुक, हिसाब किताब डेली , telly for mobile, लेबा देबा, लेवाड देवा
द, उगरानी चुकवानी, उधार जमा रजिस्टर, क्रेडिट डेबिट कार्ड, क्रेडिट डेबिट क्रेडिट लेजर, अकाउंटिंग रजिस्टर , उगरानी बुक , व्यापार ऐप, व्यापार बुक, लेजर बुक, खाता बुक, लेन देन डायरी, डेली फाइनेंस कलेक्शन ऐप


किस प्रकार के दुकान या बिजनेसमैन इस खाता बुक का इस्तेमाल कर सकते हैं?

1. पान, चाय और सिगरेट की दुकान वाले इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. मेडिकल स्टोर लोकल फार्मेसी

3. गारमेंट, टेलर की शॉप।

4. ज्वेलरी शॉप, जोहरी, सोनार

5. बेकरी, स्नैक्स और जूस शॉप

6. किराना दुकान, जेनरल स्टोर, ग्रोसरी स्टोर, प्रोविजन स्टोर

7. मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रॉनिक शॉप आदि।

खाता बुक ऐप इस प्रकार दिखाई देती है:-


👉 खाता बुक ऐप को open कर ले और पहले भाषा चुने। 
👉 भाषा चुनने के बाद अब login कीजिए।
👉 मोबाइल नंबर और OTP डालकर खाता बुक ऐप में login कर दीजिए।
👉 आप login करते समय जो फोन नंबर देंगे उस पर एक OTP आएगा उस OTP को डालकर खाता बुक ऐप को verify करना होगा।
👉 Verify होने के बाद आपका दूसरा पेज open करना हो जाएगा।
👉 पर्सनल या बिजनेस को चुन ले।
👉 Your name में अपना शुभ नाम डाले।
👉 Khata book name में अपने खाता का नाम लिखे।
👉 Business name में अपना बिजनेस का नाम लिखे और next button पर click करे।
👉 अब हम profile में इंटर कर चुके हैं, नीचे दिए गए नए customer पर click करे।
👉 यदि आपके पास customer का नाम और number पता है तो उसे add करे। Add करने के बाद next button पर click करें।
👉 उसके बाद हमे red और green में उस customer का नाम दिखाई देता है।
👉 Red के option में वह payment भरना है जो हमने किसी आदमी से ली है।

        यदि आप उसको में sms भेजना चाहते हैं तो मुफ्त में भी भेज सकते हैं।

इस तरह से आप खाता बुक में setting करके आपकी business का लेन देन आसानी से कर सकते है।


खाता बुक का इस्तेमाल कैसे करें?


👉 खाता बुक में customer जोड़ सकते हैं। Customer के द्वारा दी गई राशि को एक साथ जमा भी कर सकते हैं।

अपने हिसाब किताब के पुराने लेन दें को edit कर सकते है।
वहीं लेन देन की खाता से हटा भी सकते है।

👉customer के उधार राशि को reminder करने के लिए sms और WhatsApp पर सूचना  send कर सकते हैं। जिससे आपका उधार जल्दी मिल जाएगा।

👉 अपना उधार खाता में editing करने के लिए easy और आसान तरीका है। 

👉 किसी भी जगह किसी भी समय उधारी  amount deposit को add कर सकते हैं।

👉 आपका हिसाब किताब अब आपके pocket में।

👉 यह digital खाता बुक ऐप बिल्कुल free है।
👉 एक दम 100%  विश्वशनीय और secure ऐप है, जिसमें लेन देन आसानी से किया जा सकता है।


यदि यह post आप लोगो को अच्छा लगे या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो बेझिझक comment या email करके पूछ सकते हैं।

Rasonet की ओर से कोटि कोटि धन्यवाद।

Previous
Next Post »

2 comments

Click here for comments
Rahul mathur
admin
June 11, 2020 at 3:12 PM ×

Khatabook app is a mobile app that helps all Kirana store and shopkeepers owners in India manage their books by helping them track the money record to them through the means of a digital ledge
Nice post, Thanks for sharing such useful information. I really enjoyed exploring your site Good Luck.

Reply
avatar
Rasonet
admin
June 14, 2020 at 9:03 AM ×

Thank u
Aap site ko follow kr lijiye jisse aapko age v aise hii information milta rhega

Reply
avatar

Post kaisa lga jarur btay ConversionConversion EmoticonEmoticon